यामाहा आरएक्स 100 (Yamaha RX100) एक ऐसी स्ट्रीट बाइक थी जिसने भारतीय बाजार में एक मुकाम हासिल किया था | यह बाइक बेजोड़ परफॉर्मेंस के लिए मशहूर थी | अभी इस बाइक के बारे में अपडेट आ रही है की हो सके तो यह बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है | आज हम जानेंगे जो नई यामाहा आरएक्स 100 लॉन्च हो रही है क्या इसकी इंजन परफॉर्मेंस को पहले की तरह रखा गया है या कुछ बदलाव हुए है | अगर कुछ नई फीचर शामिल होती है तो जाहिर सी बात है कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी | आइए जानते हैं नई यामाहा आर एक्स हंड्रेड कि अंदाजन क़ीमत , फीचर , टॉप स्पीड और स्पेसिफिकेशन |
यामाहा आरएक्स 100 फीचर (Yamaha RX100 Features)
आइए जानते हैं यामाहा आर एक्स हंड्रेड में मिलने वाली नई फीचर के बारे में, इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते क्योंकि जब तक गाड़ी लांच नहीं होती है तब तक गारंटी से कुछ भी कह पाना संभव नहीं है | फिर भी हम अंदाजन आपको बता रहे हैं इसमें मिलने वाले बेसिक फीचर के बारे में...
एनालॉग स्पीडोमीटर
एनालॉग ओडोमीटर
सिंगल सीट
बल्ब वाले इंडीकेटर्स
पासिंग स्विच
हलोजन हेडलाइट
LED डीआरएल
पैसेंजर फूटरेस्ट के साथ
ट्यूबलेस टायर
बल्ब वाले टेललाइट
सेल्फ स्टार्ट की आवश्यकता है
यामाहा आरएक्स 100 स्पेसिफिकेशन (Yamaha RX100 Specifications)
यामाहा आरएक्स 100 पहले जब लांच हुई थी उस समय हमें 98cc का पावरफुल इंजन देखने को मिला था | और बाइक की बेहतरीन वजन के कारण शानदार परफॉरमेंस देखने को मिलती थी | जैसा कि आप जान रहे हैं अभी भी 100 सीसी इंजन वाली बाइक की मार्केट भारत में बरकरार है तो ऐसा माना जा सकता है कि यामाहा आर एक्स हंड्रेड 100 सीसी में लॉन्च हो सकती है |
टॉप स्पीड : 110 किलोमीटर/घंटे
पॉवर : 11 PS
टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
ड्रम ब्रेक
18 इंच के व्हील
ट्यूबलेस टायर
फ्यूल टैंक : 10 लीटर
चौड़ाई : 740 mm
लम्बाई : 1965 mm
ऊंचाई : 1040 mm
सीट हाइट : 765 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस : 136 mm
व्हीलबेस : 1245 mm
Yamaha RX100 Launch Date
Yamaha RX 100 एक यूनिक स्ट्रीट कम्यूटर बाइक है और इसके अंदाजन लांच डेट की बात करे तो ऐसा कहा जा सकता है जनवरी 2025 आ सकती है | लेकिन अभी कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं इस बाइक के लांच को लेकर क्यों की BS6 Phase 2 एमिशन आने के बाद यामाहा अपनी पोपुलर बाइक में E20 फ्यूल वाली इंजन लाने में व्यस्त है | तो ऐसा माना जा सकता है की इसके लांच में अभी टाइम लगेगा |
यामाहा आरएक्स 100 प्रतिद्वंदी (Yamaha RX 100 Competitors)
जब ये बाइक लांच होगी तब अपनी सेगमेंट 100cc में आने वाली सभी बाइक को कड़ा टक्कर देगी जैसी की स्प्लेंडर प्लस और होंडा शाइन 100 को , वैसे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कौन किसपर भारी पड़ेगी | लांच होने के बाद मै compare करके बता दूंगा |
यामाहा आरएक्स 100 क़ीमत (Yamaha RX100 Price)
यामाहा आरएक्स 100 की क़ीमत लगभग से एक लाख से डेढ़ लाख हो सकती है | क्योंकि जब भी ये बाइक लांच होगी तब उसे नई एमिशन(BS7?) का पालन करना होगा तो इससे क़ीमत में बढ़ोतरी देखी जा सकती है |