यामाहा की FZS 25 की कलर में हमें नया ऑप्शन देखने को मिला है जैसा कि आप देख रहे हैं नए Colour को शामिल करने के बाद इसकी फीचर और कीमत में क्या बदलाव देखने को मिली है सभी बातें हम जानेंगे साथ ही जानेंगे परफॉर्मेंस कैसी है |

जो आपको पहले दो कलर देखने को मिलती थी रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक के नाम से वह आपको मिलती रहेंगी साथ ही इन दोनों ने कलर को शामिल किया गया है जिसे हम जानेंगे मैट कॉपर और मैट ब्लैक के नाम से इस वाले कलर को शामिल करने के बाद गाड़ी के फीचर में और कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है पहले की ही तरह सामान फीचर आपको देखने को मिलेगी और गाड़ी के यांत्रिक बदलाव की बात करेंगे आपको कोई भी मतलब देखने को नहीं मिला है तो आप इसे कलर के हिसाब से इस गाड़ी को खरीद सकते हैं |
Ex-Showroom क़ीमत : ₹ 1,43,300 (दिल्ली)
फीचर
- Long Visor
- नया हैण्ड गार्ड
- गोल्डन कलर एलाय व्हील
- Advanced Midship Muffler कवर
इस बाइक में आपको मिलेगा 249cc का इंजन और ये बाइक आपको पॉवर देती है 20.8 बीएचपी की साथ ही टार्क पैदा करती है 20.1 एनएम की , इतनी पॉवर के साथ अच्छी पिकअप और परफॉरमेंस आपको मिलने वाली है |

2022 Yamaha FZS 25 की क़ीमत
- Ex-showroom : ₹ 1,43,300
- On-road price : ₹ 1,65,347 ~ 1,68,970