2022 TVS Apache RTR 200 4V लांच हुई जाने क़ीमत, बदलाव

टीवीएस की तरफ से आने वाली 200 सीसी में सबसे शानदार बाइक जिसे हम जानेंगे TVS Apache RTR 200 4V के नाम से इसमें हमें नया 2022 मॉडल देखने को मिला है जिसमें हमें फीचर में कुछ बदलाव देखने को मिली है और हम यह भी जानेंगे सब चीजें बदलने के बाद कीमत हमें क्या देखने को मिलेगी |

TVS Apache RTR 200 4V 2022 अपडेट

  • नया हेडलाइट
  • नया DRL
  • 3 कलर आई है

इस गाड़ी के हेडलाइट में हमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है जैसी आपको पहले बनावट देखने को मिलती थी वैसी ही है लेकिन DRL की पोजीशन अलग है जो आपको पहले साइड पर देखने को मिलती थी वह आपको अब बीच में कर दी गई है साथ ही आपको इसमें एलईडी हेडलाइट देखने को मिला है और इन बदलाव के बाद जो इसकी पूरी फ्रंट प्रोफाइल है यानी कि सामने से गाड़ी आपको बिल्कुल नई  देखने में लगती है नई डीआरएल आने के बाद |

apache rtr 200 4v
apache rtr 200 4v

इस गाड़ी में हमें दो वेरिएंट देखने को मिलती है  सिंगल चैनल एबीएस (एक्स-शोरूम क़ीमत : Rs 1,33,840) और ड्यूल चैनल एबीएस (एक्स-शोरूम क़ीमत : 1,38,890). इसके अलावा हमें कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है और जो पहले हमें गाड़ी की इंजन और परफॉर्मेंस देखने को मिलती थी सेम टू सेम उसे वही रखा गया है केवल हमें फ्रंट हैडलाइट सेटअप नया देखने को मिला है तो गाड़ी के यांत्रिक बदला कि हम बात करेंगे इसमें आपको पहले की ही तरह जो राइडिंग मोड़ देखने को मिलती थी वह तो मिलती रहेगी साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती रहेगी और उसके साथ साथ बात करेंगे इसके इंजन के बारे में..

  • 197.75cc 4V oil-cooled engine
  • 5 Speed gearbox
  • Power : 20.5bhp @ 9,000rpm
  • Torque : 17.25Nm @ 7,800rpm

Colours

TVS Apache RTR 200 4V aapko Gloss Black, Pearl White, and Matte Blue कलर में देखने को मिलेगी |

2022 Hero Bike Price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *